अल्मोड़ा
(अमानुष हरकत) पति ने इस तरह से मौत के घाट उतार दिया पत्नी को, पति गिरफ्तार यह था मामला ।।
अल्मोड़ा
यहां हुई एक लोमहर्षक घटना से हड़कंप मचा हुआ है पति ने अपनी पत्नी को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया यही नहीं शराबी पति ने क्रूरता की हद पार करते हुए किचन में रसोई गैस के सिलेंडर से उसको आग लगाकर गैस रिसाव की आग की घटना में तब्दील कर दिया । पूरे मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं ।
सनसनीखेज मामला जिला मुख्यालय से करीब 14 किमी दूर मटेना गांव गांव से सामने आया है जहां कृष्णा उर्फ किशन लाल पुत्र सुंदर लाल दिल्ली की एक कंपनी में टैक्सी ड्राइवर था । कोविड-19 में नौकरी चले जाने के बाद घर आ गया जहां वह मजदूरी करता है।
बीती रात उसने दोस्तों के साथ शराब पी वक्त उसका एक युवक से विवाद हो गया इस दौरान उसकी पत्नी उसे समझाने पहुंची तभी कृष्णा पत्नी से झगड़ा करते हुए घर ले गया जहां पत्नी को सर को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया हत्या को दुर्घटना की रूप देने के लिए उसने किचन में घरेलू गैस के सिलेंडर को खोलकर आग के हवाले कर दिया है पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
